महाराष्ट्र राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने ‘ कैरी ऑन ‘ सुविधा ऐटीकेटी वाले विद्यार्थींओं को इसी कारण वो सभी विषय उत्तीर्ण न हो पाये उन्हे अवसर प्रधान करनेवाली है। कैरी ऑन सुविधा
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बाधा पोहचानेवाली नहीं है इसलिऐ संपूर्ण इंजिनिअरिंग विभाग के साथ सभी शिक्षा विभाग में अमंल होने की आवश्यकता है!इस बारे कोई विद्यार्थी संघटन पदाधिकारी विरोध करेंगे तो उसे अनदेखा करे यह केंद्र एवं राज्य सरकार संबंधित प्रशासकीय अधिकारीओं करते हैं!
राजेंद्र वनारसे, अध्यक्ष, राष्ट्रीय संत संदेश पक्ष