Thursday, January 22, 2026
Google search engine
Homeमहत्वाचेअप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खोले

अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खोले

अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खोले

मोर्शी- जिले की लाइफ लाइन कहे जाते अप्पर वर्धा बांध के नल दमयंती सागर से एक बार फिर सभी 13 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि गेट 40 से.मी. खोले गये हैं और प्रति सेकंड 844 घन मीटर पानी छोडा जा रहा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश कीजाम नदी और सालबर्डी होकर बहनेवाली माडू नदी उफनते स्वरूप में बह रही है.बांध का जल संग्रह 96 प्रतिशत पार अधिकारियों ने बताया कि बांध का जलसंग्रह तेजी से बढ रहा है. कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण जलाशय प्रचलन सूची के अनुसार पानी की निकासी का निर्णय किया गया. जल संग्रह 97प्रतिशत का आंकडा पार कर गया है. 342. 37 मीटर पानी हो जाने से सभी 13 दरवाजे खोलकर पानी छोडा जा रहा है. तटीय भागों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है. शनिवार और रविवार होने से दो दिन यहां पर्यटक उमडने की भी खबर है. बांध के पानी के छींटे अपने शरीर पर लेने में लोगों को रोमांच नजर आता है.

सौ वनिता येवले
सौ वनिता येवलेhttp://mahilarakshak.in
सर्व महिलांवर होणाऱ्या अत्याचाराला वाचा फोडण्याकरिता व त्यांच्यावरील अन्याय चे निवारण व्हावे तसेच पीडित महिलांना न्याय मिळावा व त्यांच्यावरील अन्याय याला वाचा फोडणे या महिला रक्षक डिजिटल न्यूज पोर्टल च्या माध्यमातून आम्ही आपल्यापर्यंत कानाकोपऱ्यात पोहोचण्याचा प्रयत्न करीत आहो आपण महिलांवरील अत्याचार व अन्याय दूर व्हावा याकरिता आपण खालील नंबर वर बातम्या पाठवू शकता 8956424320.8007044951
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments