Thursday, September 11, 2025
Google search engine
Homeमहत्वाचेपैसे की बारिश बन गई जान लेवा

पैसे की बारिश बन गई जान लेवा

पातूर-मध्यरात्र को अकोला के पातूर तहसील के सावरखेड गांव में जादूटोने की घटना ने सनसनी मचा दी। गांव वालों के हस्तक्षेप के कारण हुई अफरा-तफरी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।अकोला जिले के सावरखेड गांव में आज तड़के हुई इस चौंकाने वाली घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। यह क्षेत्र जंगल के नजदीक और विरल आबादी वाला है, जहां रात के समय लोगों का आवागमन लगभग नहीं होता। अकोला  जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात तीन युवक चार पहिया वाहन से जंगल में पहुंचे थे। विश्वसनीय सूत्रों सूत्रों ने   बताया कि, ये युवक जादू-टोने के जरिए “पैसों की बारिश” करने का प्रयास कर रहे थे।इसी बीच गांव वालों को इन युवकों की गतिविधियों का पता चला। उन्हें संदेह हुआ कि ये लोग गोवंश चुराने आए हैं। संदेह होने पर गांव वाले जंगल की ओर बढ़े। युवकों ने गांव वालों को अपनी ओर आते देखा और घबराहट में वाहन छोड़कर भागने लगे। भागते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रहेमत खान हमीद खान (उम्र 30) के रूप में हुई है, जो वाशिम जिले के कारंजा का

घटनास्थल पर एक संदिग्ध वाहन मिला, जिसके टायर को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पातूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।यह घटना ग्रामीण इलाकों में जादू-टोने और अंधविश्वास के घातक परिणामों को उजागर करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अंधविश्वास से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

 

सौ वनिता येवले
सौ वनिता येवलेhttp://mahilarakshak.in
सर्व महिलांवर होणाऱ्या अत्याचाराला वाचा फोडण्याकरिता व त्यांच्यावरील अन्याय चे निवारण व्हावे तसेच पीडित महिलांना न्याय मिळावा व त्यांच्यावरील अन्याय याला वाचा फोडणे या महिला रक्षक डिजिटल न्यूज पोर्टल च्या माध्यमातून आम्ही आपल्यापर्यंत कानाकोपऱ्यात पोहोचण्याचा प्रयत्न करीत आहो आपण महिलांवरील अत्याचार व अन्याय दूर व्हावा याकरिता आपण खालील नंबर वर बातम्या पाठवू शकता 8956424320.8007044951
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments