जलगांव- जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना सामने आई है। जलगांव में ट्रेन हादसा पुष्पक एक्सप्रेस (12533 लखनऊ- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पुष्पक एक्सप्रेस) में आग की अफवाह फैलने पर यात्रियों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन (12627 बेंगलुरु- नई दिल्ली एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया। यह घटना परांडा स्टेशन पर हुई। पुष्पक ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर मुंबई जा रही थी। जलगांव के परांडा स्टेशन के पास यह घटना हो गई। इस हादसे करीब 11 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। राज्य के मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। इस घटना में 30-40 अन्य यात्रियों के घायल होने की सूचना है। ऐसी संभावना है कि यात्रियों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसे घटना से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। मध्य रेलवे ने घटनास्थल के लिए एक रिलीफ ट्रेन भी भेजी है। मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा है कि घटना करीब पांच बजे हुई।जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस की घटना पर सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि है पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आए। सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा होकर भुसावल पहुंचती है। इसके बाद ट्रेन मनमाड़ जक्शन, नासिक होकर कल्याण और फिर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचती है